लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर जिले के सैकड़ो किसान 19 को दिल्ली में किसान गर्जना रैली में भाग लेंगे।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। किसानों की बरसो से मांग रही है कि किसान अपनी फसलों के विक्रय मूल्य खुद तय करे, उसे लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले जिससे किसानों की दयनीय स्थिति सुधर सके लेकिन इस पर अभी सरकार ने ध्यान नही दिया, जिसकी वजह से किसानों को अब सड़को पर उतरने की नोबत आ गई है।
यह विचार कलेक्ट्रेट के सामने स्थित विनायक होटल के हॉल में भारतीय किसान संघ की प्रेस वार्ता में अभियान प्रमुख मिट्ठूलाल रेबारी ने रखे। उन्होंने कहा किसान भुट्टा लगाता उसके एक बीज से करीब सो बीज पैदा होते लेकिन उसको 10 भी नही मिल पाते यानी कि किसान को अपनी लागत जितना भी लाभ नही मिल पा रहा जिससे किसानों की हालत दिन ब दिन और खराब होती जा रही है और बिचौलियों दलालों की चांदी हो रही है, किसान का अधिकारी है कि उसे उसकी लागत पर लाभकारी मूल्य मिले।
किसान संघ की धन प्रमुख भारती वैष्णव ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी किसानों का लगातार शोषण हो रहा है और किसानों की मेहनत का पैसा भी उनको नही मिल पा रहा, हर किसान को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले इसी के लिए भारतीय किसान संघ प्रयासरत है और इसी को लेकर 19 दिसम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में किसान गर्जना रैली आयोजित की जा रही जिसमे जिलेभर से करीब 20 बसे भरकर किसान रैली में भाग लेकर अपनी मांग रखेंगे।
इस दौरान व्यवस्था प्रमुख रतनसिंह गंठेडी, माधवलाल तेली, धन प्रमुख नारायण सिंह साडास, महिला प्रमुख यशोदा टेलर आदि सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।