Invalid slider ID or alias.

कपासन-कीर समाज की ओर से वाहन रैली निकाली गई।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज @ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन-अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज वीरांगना मां पुरीबाई के 311 वें जन्मोत्सव पर रविवार को कपासन से कीर की चौकी तक वाहन रैली निकाली गई। कीर समाज के प्रस्तावित छात्रावास की भूमि से कीर समाज साध्वी महाराज मायानाथ अलख आश्रम करुकड़ा के सान्निध्य में पंचायत समिति कपासन के प्रधान भेरुलाल चौधरी ने केसरिया पताका दिखाकर रैली को रवाना किया। डीजे साउण्ड के साथ निकली वाहन रैली में दुपहिया वाहनों पर समाज के सदस्य केसरिया ध्वज पताकाएं लहराते हुए चल रहे थे।रैली कपासन, दामाखेड़ा, रोलिया, शनिमहाराज, भादसोड़ा, मंगलवाड़ होते हुए कीर की चौकी स्थित स्मारक स्थल पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। इस अवसर पर दामाखेड़ा सरपंच मोहनलाल जाट,रुपाखेड़ी सरपंच लक्ष्मण कीर,कीर समाज के जिलाध्यक्ष धर्मराज कीर,प्रदेश पुष्कर कमेटी उपाध्यक्ष किशनलाल कीर,महामंत्री नारायण कीर ,उपाध्यक्ष सुरेश कीर, जगमोहन कीर ,कैलाश कीर ,जगदीश कीर ,कजोड़ कीर कोटा जिलाध्यक्ष, प्रेमलाल कीर राजसमंद युवा जिलाध्यक्ष, बड़ा चौकला राजसमंद के अध्यक्ष लेहरुलाल, नगर परिषद राजसमंद के पार्षद हिम्मत कीर, कैलाश, गणेशलाल, रामचंद्र, नारायण, बगदीराम, भंवरलाल, भेरुलाल, कालुराम, प्रकाश, पप्पुलाल, कृष्णकुमार, मदनलाल, श्यामलाल, भेरूलाल आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!