Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-शिविर में महिलाओं ने सीखा फल-सब्जी परिरक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार भूमिहीन महिला कृषि श्रमिकों के कौशल एवं क्षमता निर्माण के लिए बस्सी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 महिला श्रमिकों को भूमि की जुताई एवं खरपतवार नियंत्रण के काम आने वाले हस्त चलित कृषि यंत्रों महिला समूह निर्माण, सिलाई, फल-सब्जी परिरक्षण एवं उत्पादन की जानकारी एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत बस्सी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र पर कृषि यंत्रों के रख-रखाव के बारे में भी जानकारी
दी गई ।
प्रशिक्षण का आयोजन सहायक कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र लाखराण, कृषि पर्यवेक्षक प्रेरणा कोली, सुमन कुड़ी, जय सिंह चौहान, ललिता चौधरी द्वारा किया गया।
बस्सी संरपच जनक सिंह राठौड़, उप निदेशक आत्मा दिनेश कुमार जागा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के निदेशक डॉ० रतन लाल सोलंकी, सेवानिवृत कृषि पर्यवेक्षक जब्बर सिंह, सेवानिवृत स.कृ.अ. सोहन शक्तावत एवं प्रगतिशील कृषक नन्दराम धाकड़, पशुधन सहायक अर्चना धाकड़, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा मेवाड़ा उपस्थित रहे।

Don`t copy text!