चित्तौड़गढ़-जिले के 29 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शुरू होगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं। आवेदन 15 तक, शिक्षण कार्य 6 जनवरी से होगा शुरू।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) तथा राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 29 पूर्व प्राथमिक बाल वाटिकाएं स्वीकृत की गई है। इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन प्रकिया 2 दिसम्बर से प्रारंभ हो गई है, जो 15 दिसम्बर तक चलेगी।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार बाल वाटिका में प्रवेश के लिए मिले आवेदनों की सूची 16 दिसंबर को स्कूल में नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाएगी। एक बाल वाटिका में 25 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए लॉटरी 21 दिसम्बर को निकाली जाएगी, जिसे 22 दिसम्बर को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। प्रवेश कार्य 23 दिसम्बर से तथा नियमित कार्य 6 जनवरी से प्रारंभ होगा।