Invalid slider ID or alias.

भदेसर-कन्नौज व अगोरिया में जलग्रहण समिति अध्यक्षो एव सचिवों का जिलास्तरीय शैक्षणिक भृमण एवम प्रशिक्षण सम्पन।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर/भादसोड़ा@ श्री सुरेश आचार्य।


भदेसर।प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौज व अगोरिया में जलग्रहण समिति अध्यक्षो एव सचिवों का जिलास्तरीय शैक्षणिक भृमण एवम प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को सम्पन हुआ।
ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जल ग्रहण विकास घटक के अंतर्गत एक दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति भदेसर के ग्राम कन्नौज एवं अगोरिया चरागाह में मंगलवार को रखा गया। जिसमें जिले के समस्त पंचायत समितियों के जल ग्रहण क्षेत्र के सरपंच एवं सचिव गणों ने भाग लिया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चंद खटीक ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आरके अग्रवाल ने परियोजना के अंतर्गत संपादित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कनिष्ठ अभियंता दुर्गेश प्रसाद बैरागी ने चरागाह विकास के बारे में जानकारी दी, अधिशासी अभियंता बद्री लाल जाट एवं सहायक अभियंता राजेंद्र लोढ़ा ने भी विचार व्यक्त कर जानकारी प्रदान की। जिला स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार शाम को किया गया।

Don`t copy text!