दौसा/लालसोट- स्थानीय विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का आयोजन।
वीरधरा न्यूज।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट। योजना की शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि नाथू लाल मीणा एडवोकेट प्रधान पंचायत समिति लालसोट, अध्यक्षता रक्षा मिश्रा अध्यक्षा नगर पालिका लालसोट एवं विशिष्ट अतिथि बृजेन्द्र मीणा एसडीओ लालसोट के कर कमलों द्वारा हुआ।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम जोशी पूर्व वाइस चेयरमैन, ओम प्रकाश चतुर्वेदी , उषा शर्मा, अंजना त्यागी, चेतना बंसीवाल, बसंती लाल सैनी, सुदीप मिश्रा एडवोकेट, परीक्षित शर्मा, राकेश बिहारी, विनोद नोनिहाल एसीबीओ, बिहारी लाल वर्मा एसीबीओ, उपप्राचार्य आत्मानन्द सोनी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य लमदन लाल पारीक ने सभी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधान, चेयरमैन, उपखंड अधिकारी एवं सभी अतिथियों ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दूध पिला कर एवं पोशाक वितरण कर दोनों योजनाओं का शुभारंभ किया।मंच संचालन मोहन उपाध्याय एवं राजेन्द्र शर्मा ने किया ब्लॉक लालसोट में 9577 छात्रों एवं 13240 छात्राओं कुल 22817 बालक लाभान्वित हुए।