दो विधानसभा चित्तौड़गढ़ ओर कपासन का अटैचमेंट पॉइंट गांगा जी खेड़ा कीचड़ से भरी लथपथ सड़क, कोई सुध लेने वाला नही।
वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।सरकार बदले विधायक बदले बदले नही ये नजारे हैं। चित्तौड़गढ़ एवम कपासन विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से कीचड़ से संगीन है। सुरपुर से चित्तौड़गढ़ संपर्क सड़क पूरी तरह से कहीं कहीं गड्ढों में नजर आती। सड़क पर गड्ढे नहीं गड्ढे पर कहीं सड़क है। राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है। केंद्र सरकार भी बड़े बड़े दावे पूरे कर रही। विधायक एवम् सांसद भी अपने विकास के चर्चे एवम् बैनर जारी करने वाले हैं। जनता राह बदल कर चित्तौड़गढ़ पहुंचती हैं। डिलीवरी केश रास्ते में गड्ढों में सुलट जाते हैं। दुर्घटनाएं नियमित रूप से अपने आंकड़े बढ़ा रही है। आम जनता में आक्रोश है, विद्यार्थी, कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के काफी मुश्किल दौर से गुजरते हैं। आम जनता अपनी वेदना व्यक्त करती है किसको सुनाए हमारी पीड़ा जन प्रतिनिधि जनता के बीच आयेंगे तो वादा करेंगे लेकिन भूलने की प्रवृति है जनप्रतिनिधियों की। इंतजार हैं जनता को कीचड़ भरी राहों में सुध लेने वाले मंत्री, विधायक, सांसद का जो जनता के दुःख दर्द का सहभागी बनें।