Invalid slider ID or alias.

नेतावल महाराज में राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया पेयजल पानी टंकी का निर्माण एवं शिवगढ़ चंद्रपुरा में कोविड वार्ड का शिलान्यास।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। नेतावल महाराज ग्राम पंचायत में ग्रामवासियों को पिछले कही वर्षों से पेयजल समस्या होने के कारण स्थानीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम पंचायत में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए कोवीड वार्ड का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि पूर्व पेयजल समस्या सही नही होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, टंकी निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को खासतौर पर महिला वर्ग को राहत मिलेगी। पिछली भाजपा सरकार के दौरान उन नेताओं ने बड़े बड़े वादे चुनाव में वादा किया गया थे।लेकिन जनहित में कोई कार्य भाजपा नही कर सकी।
कांग्रेस सरकार में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। चिरंजीवी योजना के तहत कई लोगों का निशुल्क इलाज हो रहा है। चिरंजीवी योजना में परिवार के मुखिया महिला को कांग्रेस द्वारा मोबाइल भी मुफ्त दिया जाएगा।जाडावत ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को दूध में भी अन्शदान बढ़ाया है जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र मे पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए चंबल का पानी कीमत योजना भी स्वीकृत कराई है यहां पर 50 लाख की लागत से खेल मैदान भी बनेगा। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में चंबल का पानी पहुंचेगा। कोविड वार्ड बनने से ग्रामवासियों के लिए फायदेमंद होगा इलाज के लिए बाहर नही जाना होगा।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य हीरालाल जाट, विशिष्ठ अतिथि राजदीप सिंह झाला गोर्वधन लाल जाट थे। समाजसेवी खुमान देव जसवंत सिंह दिगेंद्र सिंह मनोहरलाल शर्मा जीतमल प्रजापत मदनलाल जाट सत्यनारायण सेन डालू नाथ राजू खटीक भेरूनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सेकडो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!