स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग के समर्थन में चन्देरिया में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ – पिछले कई वर्षो से राजस्थान में औधोगिक विनियोजन से रोजगार के अवसर बढ़े है लेकिन यह देखा जा रहा है कि स्थानीय युवाओं को उनके क्षेत्र में स्थित उधोगों में रोजगार नही मिल पा रहा हैं और इसलिए ही यूथ मूवमेंट के द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग की जा रही है।
यह बात यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने रविवार को चंदेरिया के आरएनबी होटल में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान को शुरू करने के अवसर पर युवाओं को कही । उन्होने कहा कि प्रदेश के युवाओं के नियोजन के विशेष अवसर उपलब्ध कराने और बेरोजगारी की समस्या का हल करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा 85 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाना चाहिए । सक्सेना ने कहा कि पिछले एक साल से ज्यादा से यूथ मूवमेंट के द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग सरकार से जा रही है लेकिन सरकार युवाओं की ओर ध्यान नही दे रही है। इसलिए आम लोगों के समर्थन के उददेश्य से हस्ताक्षर अभियान में तेजी लाई जा रही है।
यूथ मूवमेंट के नगर महामंत्री सुनील रघुवंशी ने बताया कि यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर एक बार फिर मांग की है कि उधमी राज्य सरकार से उधोग लगाने के लिए विभिन्न सुविधाएं लेते है इसलिए उनके लिए आवश्यक होना चाहिए कि अकुशल श्रमिकों में 85 प्रतिशत और कुशल श्रमिकों में कम से कम 60 प्रतिशत तक नियोजन स्थानीय युवाओं को दें।
नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने बताया कि कोरोने की गाइडलाइन की पालना करते हुए हस्ताक्षर अभियान को सोशल मीडिया के द्वारा भी चलाया जा रहा है। इसके साथ ही वार्डवाइज घरों में पत्र के माध्यम से भी समर्थन मांगा जा रहा है।
यूथ मूवमेंट के द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने के अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना, नगर अध्यक्ष अनिल धोबी, उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, महासचिव सुनील रघुवंशी , चन्देरिया वार्ड अध्यक्ष धर्मराज जाट , अनिल रघुवंशी, कार्तिक सारस्वत, निखिल गवारिया, राघव सारस्वत, मुकेश सरगरा,मनोहर सरगरा , अनिकेत उपाध्याय, देवेन्द्र सरगरा, महेश , प्रवीन कुमार, अनुराग उपाध्याय, अतुल गिल, मुददसर हुसैन , सूरज कीर , पिंटू खटीक , प्रफुल खटीक , आदित्य राव, भारत चैहान आदी यूवा मौजूद रहे।