वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना साडास ने चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले में लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 28 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल जब्त की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 4 नवम्बर को प्रार्थिया भाणपी थाना साडास निवासी 50 वर्षीय भगवानी बाई पत्नि कालु जी सालवी व उसकी पुत्री व नाती के साथ भाणपी से मण्डफिया जाने वाली सडक पर सगस बावजी के देवरा के पास दो मोटर साइकिल पर सवार चार लोगों ने मारपीट कर प्रार्थी के गले मे पहना सोने का तीन मांदलिया व दो मोती छीन कर ले जाने की घटना पर थाना साडास पर लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले में घटना की गम्भीरता के मद्देनजर थानाधिकारी साडास सकाराम व पुलिस जाब्ता द्वारा परम्परागत पुलिसिंग से आरोपियों के बारे मे सुचनाऐ संकलित की गई एवं थानाधिकारी बिजयपुर हमेरलाल मय टीम को साथ ले बिजयपुर पहाडी जंगलो में दबिश देकर भागते हुए आरोपियों को बडी मुश्किल से घेरा डालकर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी सकाराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त लुट के आरोपी मोतीमंगरी बिजयपुर निवासी 25 वर्षीय पिलेश उर्फ पिवलिया पुत्र कालु कंजर, दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 19 वर्षीय भरत कुमार पुत्र श्यामलाल कंजर व दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 22 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र जानकीलाल कंजर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। आरोपियों से गहन अनुसंधान में उन्होंने तीन लुट की घटना का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिनसे अन्य लुट की वारदाते खुलासे की संभावना है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:-
थानाधिकारी साडास सकाराम उप निरीक्षक, थानाधिकारी बिजयपुर हमेरलाल उप निरीक्षक, एएसआई रतन लाल, हैड कानि राजकुमार, कानि रामावतार, प्रवीण कुमार साईबर सैल शाखा चित्तौडगढ, कानि धर्मेन्द्र, देवकिशन, भैरूलाल, योगेश, प्रकाश व विनोद थाना साडास।