वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ चैप्टर के अंतर्गत गायन की दो कार्यशालाऐ अलग-अलग विद्यालयों में हुई।
पहली कार्यशाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल में प्रधानाचार्य दिलीप कुमार हिंगड़ की अध्यक्षता में हुई।
इस कार्यशाला में सरपंच गोपाल लाल जाट बालमुकुंद गर्ग रोशन जमीर राजाराम मेघवाल व लक्ष्मण सिंह जाट उपस्थित थे।
स्टाफ में सुषमा रानी शर्मा, चेतना उपाध्याय मुकेश तोलंबिया धर्मेश दायमा प्रियंका राठौड़ राधेश्याम शर्मा प्रमोद नंदवाना दीपक कुमार तोलंबिया नीता शर्मा वंदना कुमावत मधु कुमारी प्रकाश शर्मा भगवती लाल मेघवाल पंकज साहू प्रसिद्ध थे।
दूसरी कार्यशाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया पंथ में प्रधानाचार्य अभिषेक चाष्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यहां ललिता लोढा, अभिलाषा सोमानी, रेखा सेठी , अमिता शर्मा, दुर्गा धाकड़, उषा दशोरा, भारती जैन, रिद्धिमा पंवार , महिपाल सिंह, मधु माहेश्वरी, रेनू पंडित, मेघा प्रजापत, नीलू शर्मा , अनीता मोदी, राजकुमार बजाज, पन्नालाल, सीता अग्रवाल व शबनम बानो उपस्थित थे।
स्पिक मैके के जे•पी• भटनागर ने बताया कि दोनों स्थानों पर गायन की कलाकार कोलकाता निवासी अत्रि कोटल के साथ तबले पर देवर्षी थी
सुबह के राग वृंदावनी सारंग में कुछ भजन प्रस्तुत किए। सब मिल गाओ _ बजाओ शुद्ध बंदिश आध्यात्मिक, मेडिटेशन भी किया।
कान्हा धेनु चराए, शुद्ध ख्याल तथा हरि गुण गावत, नाचूंगी आदि भजन सुनाए बच्चों को सरगम का अभ्यास भी कराया।
भटनागर ने बताया कि गुरुवार 24 नवंबर को पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहनवा में 10:30 बजे होगी।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरी में 12:00 बजे होगी।