वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।आज जयपुर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर सवाई माधोपुर जिले में खाद की किल्लत व कालाबाजारी से किसानों को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से खाद की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर बताया कि विगत 1 महीने से सवाई माधोपुर जिले के अंदर खाद की भारी परेशानी के कारण किसान हताश व निराश है किसानों की समस्याओं को कोई नहीं समझ पा रहा है। हजारों की तादाद में किसान खाद वितरकों की दुकानों के समक्ष खड़े होकर एक एक कट्टे के लिए तरस रहे हैं खाद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से किसानों को फसलों में पिलाई करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मंत्री ने दूरभाष पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को खाद की आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
बौली सहकारी समितियों द्वारा 3 महीने पहले किसानों का पैसा क्रय विक्रय समिति बोली में जमा कराने के बावजूद भी आईपीएल यूरिया के लिए पैसा कंपनी को जमा नहीं करवाने के कारण सोसाइटीयों में एक बार भी खाद नहीं पहुंच पाई है। किसान परेशान हो रहा है।
मेने जब कृषि व क्रय- विक्रय समिति के उच्चाधिकारियों से बात की तो बताया कि हमारे पास सोसायटीयो का पैसा नहीं पहुंचा है। हम खाद कैसे मंगवाते।जबकि सहकारी समितियां 3 माह पहले ही राशि जमा करवा चुकी है। 15 नवंबर को आईपीएल कंपनी को चेक भेजा गया है। हमारे पास पैसा आते ही हमने तत्काल रेक के लिए चेक भेजा दिया।अब रेक नहीं लगने से खाद की परेशानी आ रही है।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा ने कहा कि कल मेने शिशोलाव, गोलपुर ,थडोली में खाद वितरकों के यहां किसानों को हो रही परेशानियों को रूबरू देखा और किसानों की खाद की समस्या के निराकरण के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
खाद की संभावित परेशानीयो को मध्य नजर रखते हुए 15 दिन पहले ही जिला कलेक्टर, कृषि अधिकारियों, एवं मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर अवगत करवाया था लेकिन सरकारी स्तर पर खाद का अग्रीम स्टॉक नहीं करने से यह समस्या खड़ी हुई है। जिससे किसान अब आहत हैं।