वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ डेस्क।
अजमेर।दिनांक 20 नवंबर 2022 रविवार को साहू समाज समिति ब्यावर की ओर से पुष्कर धर्मशाला में एक सामाजिक जनरल मीटिंग रखी गई। जिसमें साहू समाज पुष्कर धर्मशाला व मंदिर को टेंडर पर देने की प्रक्रिया पूर्ण हुई। टेंडर प्रक्रिया के तहत पुष्कर मंदिर व धर्मशाला को 31दिसम्बर 2023 तक प्रकाश मेहरानियां जयप्रकाश महराणिया को दी गयी। साथ ही आज की मीटिंग में साहू वाटिका में नवनिर्मित लगी हुई 5 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की संशोधित तारीख 18 जनवरी 2023 को रखी गयी। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर सभा में साहू समाज के वरिष्ठजन समाजसेवी जगदीश गुलानिया (दादा), नेनजीरेगापूसाराम अजमेरा, श्री तेली जाति सभा अध्यक्ष भंवरलाल जादम (फालका वाले), श्री तेली पंच मारवाड़ा अध्यक्ष माणक चंद जादम, श्री तेलियान वैवाहिक समिति ब्यावर अध्यक्ष रमेश जादम, समाजसेवी सुगनचंद गुलाणिया व श्री तेली साहू समाज ब्यावर (साहू वाटिका)अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा, पूर्व अध्यक्ष रितेश शिशोदिया, महामंत्री पिंटू साहू, कोषाध्यक्ष प्रकाश मंगरोला, कैलाश चंद शिशोदिया,मिट्ठूलाल शिशोदिया, कैलाशचंद आसरवा, पृथ्वीराज बंदीवाल, रामदयाल धावा,महेश इंदौरा, पप्पू मेहरानिया,निलेश आसरवा, कमल आसरवा,प्रकाश मेहरानिया, पन्नालाल गुलानिया, रामस्वरूप आसरवा व नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवजी गुलानिया,कन्हैया जादम, विजय नारायण साहू सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।