वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 22 नवंबर 2022 मंगलवार को प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ यात्रा के सन्दर्भ में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के किर खेड़ा भोई खेड़ा क्षेत्र एवं शहर क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधीगण कार्यकर्ताओ की बैठक 19 नवंबर को सिंचाई नगर स्थित पार्क तथा शहर की श्रीनाथ वाटिका में बैठक आयोजित हुई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाली जनसभा को गति देने के लिए चित्तौड़गढ़ में राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी के आतिथ्य में आयोजित हुई जिसमे जिला संगठन महामंत्री करण सिंह सांखला जिला प्रवक्ता अहसान पठान जिला महामंत्री नगेंद्र सिंह राठौड़ मंचासिन रहे।
उन्होंने किर खेड़ा भोई खेड़ा की बैठक सांय 7 बजे सिंचाई नगर स्थित पार्क में तथा शहर की बैठक रात्रि 8 बजे श्रीनाथ वाटिका गांधीनगर क्षेत्र में जनप्रतिनिधीयो एवं कार्यकर्तागण की बैठक लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कहा है राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने कहा है की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो मांगा वो उन्होंने दिया है शहर के लिए जो भी उपयुक्त मांग होगी वो भी उनसे मांगेगे अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनने के 4 वर्ष में पहली बार वो चित्तौड़गढ़ में पधार रहे है अब उनके आभार और धन्यवाद देने के लिए जनसभा को सफल बनाने हेतु तैयारीयो में लग जाए।
आयोजित बैठक में मुख्य मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर उक्त क्षेत्रों के आमजन में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया बैठक स्थानों पर सेकडो की तादाद में महिलाओं की मोजुदगी रही कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ ने अधिक से अधिक संख्या में आमजन की उपस्तिथि दर्ज कराने का आश्वासन देते हुए जनसभा को सफल बनाने का भरोसा दिलाया बैठक में पार्षद बालमुकुंद मालीवाल रणजीत लोठ अनिल सोनी धर्मेंद्र मूंदड़ा बृज किशोर साहू कन्हैयालाल माली देवराज साहू अशोक वैष्णव नंदलाल खटीक गौस मोहम्मद गोपी खटीक इम्तियाज हुसैन आरिफ अली ओमप्रकाश काबरा विनोद लड्ढा शहादत हुसैन दीपक सोनी अंकित मालीवाल विजय सोनी कमल अजमेरा कमलेश जेटलीया कैलाश छिपा अनिल शर्मा मनोज साहू सुनीता कूलवाल ज्योति चतुर्वेदी सीमा पोरवाल रेखा जांगिड़ पूनम कंवर ज्योति पोरवाल ललिता जागेटिया अशोक दादा वैष्णव विप्लव चौहान मनीष खटीक रणजीत घारू पृथ्वीराज खटीक दिलीप डांगी अशोक जायसवाल कन्हैयालाल मोची गुलाम रसूल खान आरिफ लोहार सहित सेकडो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।