Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड 28 के उप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के वार्ड 28 के उपचुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी रवीना मेनारिया के कार्यालय का उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा मोली बंधन खोलकर भगवान गणपति की पूजा अर्चना कर विधिवत उद्घाटन करवाया।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रवीना मेनारिया पुत्री राधेश्याम मेनारिया के उपचुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर वार्ड 28 में आयोजित सभा को संबोधित किया पूर्व में वार्ड 28 पार्षद दीप्ति मेनारिया के आकस्मिक निधन की वजह से पद रिक्त हुआ था।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने वार्ड में आयोजित सभा में चित्तौड़गढ़ में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने कहा हैं की पूर्व में वार्ड पार्षद दीप्ति मेनारिया ने वार्ड में जो विकास कार्य कराए थे 5 साल का आशीर्वाद आप लोगो ने दिया अब पुनः रवीना मेनारिया को चुनाव जिताकर वार्ड के विकास को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे पूर्व में हुए विकास के बूते हम पुनः अच्छे मतो से विजयी होंगे।
पार्षद प्रतिनिधी मनोहर मेनारिया ने मधुवन, अहिंसा नगर,भंडारिया में हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के बारे में बताया और मधुवन में में 13 अहिंसा नगर में 7 भंडारिया में 5 बड़े कार्यों नगर परिषद मद से करवाकर वार्ड का विकास किया आप सभी का आशीर्वाद रवीना मेनारिया को दीप्ति को श्रद्धांजलि स्वरूप मिलेगा ये में आपसे आशा करता हु तथा आप वार्ड वासियों के मार्गदर्शन से आगे भी वार्ड के विकास में कोई कसर नहीं रखूंगा।
उद्घाटन उद्घाटन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस महामंत्री नगेंद्र सिंह राठौड़ ओछड़ी से ऋतुराज सिंह शक्तावत पार्षद प्रतिनिधि मनोहर मेनारिया पूर्व पार्षद गोविंद शर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पिंटू राव सोहन लाल शर्मा फतेह सिंह मदनलाल जाट फौजी साहब गोपाल मेनारिया रामनिवास मोड बाबेल सा कालूलाल गाड़ीलोहार रमेश गाड़ीलोहार अनिल गाड़ीलोहार गणेश गाड़ीलोहार विक्रम गाड़ीलोहार भैरू गाड़ीलोहार मुन्ना लाल पटेल साहब मोहनलाल मेनारिया डालचंद मेनारिया सुरेश मनोहर श्रवण अवंती लाल गोपाललाल धनराज मांगीलाल मदन मुकेश सालवी गोपाल सालवी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की तादाद में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!