Invalid slider ID or alias.

डूंगला- चिकारड़ा में शनिवार को पहुंची खाद की गाड़ी, ग्रामीण लगे 200 मीटर तक लाइन में पुलिस की मौजूदगी में हुआ वितरण।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डुंगला। चिकारड़ा में शनिवार को कैलाश एंड कंपनी की खाद की दुकान पर यूरिया खाद की ट्रक पहुंची। खाद की ट्रक पहुंचने की सूचना पर ग्रामीण लाइनों में लगे रहे। लाइन लगभग 200 मीटर तक लगी रही। जिसमें महिला पुरुष की अलग-अलग लाइन लगी हुई थी। शनिवार को हुए खाद वितरण में खास बात यह देखने को मिली की वृद्धजन से लेकर बालक बालिका भी लाइन में लगे दिखाई दिए। यहां तक की 10 से 12 साल के नाबालिग भी लाइन में लगे हुए दिखाई दिए। जिनके हाथ में आधार कार्ड था। खाद वितरण की लाइन मे ग्रामीण 6 घंटे तक भी लगे दिखाई दिए। लेकिन आखिर खाद लेकर पहुंचे। लाइन में लगे ग्रामीणों ने बताया कि आखिर मेरा नंबर भी आएगा क्या। ईसका जवाब किसी के पास नहीं था। ग्रामीण महिला पुरुष खड़े-खड़े थकने के बाद अपने अपने स्थान पर बैठे दिखाई दिए। मेन रोड पर तरफ एक मोटरसाइकिलो का अंबार लगा था तो दूसरी और ग्रामीणों की खाद लाइन लगी हुई थी। ऐसी विकट परिस्थिति में चिकारडा चौकी के जवानों नें अपने अथक प्रयास से दोनों ही सिस्टम को फॉलो करते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रखी। खाद की लाइनों में कुछ समय तक जड़पे चलती रही। लेकिन पुलिस व्यवस्था के चलते खाद का वितरण सुव्यवस्थित तरीके से हुआ। ग्रामीण बार-बार हुटिंग करते रहे। आखिरकार 4 बजे तक खाद का वितरण पूर्ण हो पाया था। ग्रामीण काश्तकारो को एक आधार कार्ड पर 2 यूरिया के बैग दिए जा रहे थे। खाद की लाइनों में एक ही परिवार के कई जने अपने अपने आधार कार्ड लाकर खाद लेने में लगे हुए थे।

Don`t copy text!