वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला।आयुक्त आपके द्वार तहसील 392 जन सुनवाई को लेकर उमाशंकर शर्मा अधिवक्ता राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त डूंगला पहुंचे, जहां पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
जानकारी में छात्रावास अधीक्षक दशरथ सिंह राठौड़ द्वारा बताया गया कि आयुक्त के यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया, जिसके तहत विशेष योग्यजन संबंधी सभी कार्य उक्त जनसुनवाई में किए गए। मंत्री द्वारा चार दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, एक दिव्यांग को व्हीलचेयर,2 दिव्यांगों को बैसाखी,3 दिव्यांगों को स्वर्ण यंत्र, एक दिव्यांग को ब्लाइंड स्टिक वितरण किए गए। साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। मंत्री द्वारा दिव्यांग जनों से उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।
उक्त जनसुनवाई में प्रधान डूंगला, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, उपखंड अधिकारी रामकुमार टाटा डूंगला, तहसीलदार नारायण लाल नंगारची डूंगला, विकास कुमार खटीक सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चित्तौड़गढ़, अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय वैष्णव डूंगला, जनप्रतिनिधिगणों के साथ सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।