वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व राशमी थाना ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए शुक्रवार तड़के 2 वाहनों को जब्त कर चालकों को डिटेन किया है |
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत मय टीम व राशमी थाना से शंभूलाल सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ते ने राशमी थाना क्षेत्र में सांखली गांव के पास सड़क पर अवैध रूप से बजरी परिवहन करते 2 डम्परो को जब्त कर चालक लालपूरा थाना राशमी निवासी सुरेश व भैरु लाल को डिटेन किया है।
पुलिस ने उक्त वाहनों को राशमी पंचायत समिति परिसर में खड़े करवाये है तथा आगे की कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने खनिज विभाग के अधिकारी जमना शंकर गुर्जर को सूचना दी है। पुलिस थाना राशमी व खनिज विभाग के द्वारा अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।