वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना गुरुवार को निम्बाहेड़ा में अनूठे अंदाज में जनसुनवाई की। मंत्री आंजना पैदल ही निम्बाहेड़ा की सड़कों पर निकले और आमजन की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। निम्बाहेड़ा की श्रीराम कॉलोनी, बेड़ाबक्शी, नीमच रोड और छक्की बावड़ी क्षेत्र में सहकारिता मंत्री आमजन से पूरी आत्मीयता के साथ मिले। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं बताई, तो उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों को निर्माण कार्यों के दौरान आमजन की भावना को ध्यान में रखते हुए ही काम करवाने के निर्देश दिए।