वीरधरा न्यूज़।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट। उपखंड मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत उप प्राचार्य पदों पर व्याख्याता संवर्ग से शत प्रतिशत पदोन्नति शीघ्र कराये जाने हेतु उपखंड अधिकारी बृजेन्द्र मीना को उपशाखा अध्यक्ष अरविंद मीना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि व्याख्याता संघर्ष समिति के साथ पूर्व में हुए समझौते के अनुसार केबिनेट द्वारा उप प्राचार्य उमावि का नवीन पद सृजित कर इस पद शत प्रतिशत व्याख्याताओं की पदोन्नति का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई विभाग की ओर से कार्यवाही नहीं हुई है। इस पद पर 20 नवंबर तक विभाग को डीपीसी कराने की मांग की गई है। यदि 20 नवंबर तक मांग पूरी नहीं होती है तो विवश होकर व्याख्याताओं ने सर्वसम्मिति से अपने हितों के लिए आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सभाध्यक्ष कमलेश गौतम, धारा सिंह मीना, रमेश पारीक, मुकेश मीना, विनोद मीना सहित अनेक व्याख्यातागण शामिल हुए।