प्रभारी सचिव डॉ. जोगाराम गुरुवार से चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर -उपखंड स्तर पर फ्लैगशिप योजनाओं की करेंगे समीक्षा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. जोगाराम गुरुवार से जिले के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रभारी सचिव ब्लॉक स्तर पर फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों की क्रियान्विति की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि प्रभारी सचिव डॉ. जोगाराम गुरुवार को 11 से 2 बजे तक कपासन और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक भूपालसागर ब्लॉक में फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक, सीएचसी और इंदिरा रसोई का निरीक्षण, शहरी रोजगार योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पालनहार योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। वहीं, चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक तथा गंगरार में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक फ्लैगशिप योजानाओं की समीक्षा, सीएचसी का निरीक्षण, इंदिरा रसोई का निरीक्षण, शहरी रोजगार योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल, पालनहार योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
जिला कलक्टर पोसवाल ने चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन व भोपालसागर उपखंड अधिकारी को ब्लॉक पर होने वाली बैठक में उपस्थित रहने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।