वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग चित्तौड़गढ़ की ओर से 17 नवम्बर, गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक निदेशक लादू लाल मीणा ने बताया कि जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को एसआईपीएफ पोर्टल के नवीन वर्जन 3.0 में डीडीओ के स्तर के समस्त मॉड्यूल जैसे, एम्पलाई आईडी क्रियेशन, राज्य बीमा एवं जीपीएफ मृत्यु स्वत्व ऑनलाइन करने एवं प्रोफाइल अपडेट करने के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।