चित्तौड़गढ़- जिले में बुधवार से ”विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार” ‘‘मिशन तहसील-392‘‘ के तहत हर तहसील में होगी जनसुनवाई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से राज्य में विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार अभियान के तहत विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा बुधवार से जिले में तहसीलवार जनसुनवाई करेंगे। आयुक्त शर्मा मिशन तहसील-392 के तहत जिले की विभिन्न तहसीलों में 16 से 20 नवम्बर तक जनसुनवाई कर दिव्यांगजनों को राहत प्रदान करेंगे। अभियान के अंतर्गत विशेष योग्यजनों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने पर जोर दिया जाएगा।
कब, कहां होगी जनसुनवाई
अतिरिक्ति जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 16 नवम्बर को बस्सी तहसील के ग्राम पंचायत सभागार में सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे, बेगूं तहसील के पंचायत समिति सभागार में दोपहर 1 से 3.30 बजे तथा भैंसरोडगढ़ तहसील के पंचायत समिति सभागार में शाम 4 से 6 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
17 नवम्बर को चित्तौड़गढ़ के पंचायत समिति सभागार में प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक, गंगरार के पंचायत समिति सभागार में दोपहर 1 से शाम 3.30 बजे तथा निम्बाहेड़ा के पंचायत समिति सभागार में शाम 4 से 6 बजे तक जनसुनवाई की जाएगी।
19 नवम्बर को कपासन तहसील के पंचायत समिति सभागार में सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे, राशमी तहसील के पंचायत समिति सभागार में दोपहर 1 से शाम 3.30 बजे तथा भूपालसागर तहसील के पंचायत समिति सभागार में शाम 4 से 6 बजे तक जनसुनवाई होगी। इसी प्रकार 20 नवम्बर को भदेसर के पंचायत समिति सभागार में प्रातः 9.30 से दोपहर 12 बजे तक, डूंगला के पंचायत समिति सभागार में दोपहर 1 से शाम 3.30 बजे तक तथा बड़ीसादड़ी के पंचायत समिति सभागार में शाम 4 से 6 बजे तक जनसुनवाई होगी।