चित्तौड़गढ़-विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के लिए निविदा कार्यदेश जारी 22 नवम्बर से कार्य चालू होगा: राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 22-23 की पालना में विधानसभा वार सड़कों के नॉन पेचेबल मिसिंग लिंक सड़को की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसमे राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुसंशा पर 20.50 किलोमीटर सड़को के लिए लागत राशि 950 लाख रुपए के टेंडर सानिवि के माध्यम से प्रक्रियाधीन थे जिसमे निम्न सड़को के लिए 820.17 लाख निविदा के कार्य आदेश जारी कर दिए है।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के अथक प्रयासों से क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधिगण की मांगों को देखते हुए अनुसंशा की थी जिस पर विधानसभा क्षेत्र में 9 सड़को की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर खुल गए जिसका आगामी 22 नवम्बर से कार्य चालू हो जायेगे।
नवरतन जीनगर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की बड़ोदिया चोगावड़ी 3.50 किमी सड़क 155 लाख, बेजनाथिया गाडरीखेड़ा 2.40 किमी सड़क 110 लाख, पचतोली रघुनाथपूरा 2 किमी 100 लाख, मीणा का कंथारिया सावा 4 किमी 180 लाख, देवरी घाघसा 2 किमी 90 लाख, पावटिया घोसुंडा 2.50 किमी 115 लाख, माणकपूरा सेमलिया 1.60 किमी 80 लाख मिसिंग लिंक सड़को एवं सिरडी से दमदमा 1.50 किमी 75 लाख, रास्या मंगरी से खेता खेड़ा 1 किमी 45 लाख रुपए राशि विलेज कनेक्टिविटी निविदा खुल गई है जिसका कार्य 22 नवम्बर से चालू हो जाएगा। कार्यादेश जारी होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधीयो एवं कार्यकर्ताओ ने राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।