वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 19 नवंबर 2022 शनिवार को प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ यात्रा के सन्दर्भ में ग्रामीण जनप्रतिनिधीगण कार्यकर्ताओं व शहर जनप्रतिनिगण कार्यकर्ताओं की बैठक 14 नवंबर को श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी की मूर्ति के अनावरण एवं राजीव गांधी पार्क में पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा के साथ गांधी पार्क, लवकुश वाटिका, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, हजारेश्वर पुलिया सहित अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को गति देने के लिए चित्तौड़गढ़ में राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में शहर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व जिला उपप्रमुख जनक सिंह, त्रिलोक चंद जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी, उपसभापति कैलाश पंवार, पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, पूर्व प्रधान भंवरलाल धाकड़, पूर्व जिप सदस्य मोहन सिंह भाटी, पंचायत राज के आजाद पालीवाल मंचासिन रहे।
चित्तौड़गढ़ ग्रामीण कांग्रेस क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की बैठक दोपहर में चित्तौड़गढ़ कांग्रेस शहर क्षेत्र की बैठक सांय को सेतु मार्ग स्तिथ श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुई जिसमें जनप्रतिनिधीगण एवं कार्यकर्ताओ ने 19 नवंबर को इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्टेडियम में मुख्यमंत्री की होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगो की उपस्तिथि दर्ज कराकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के बूते जनसभा को सफल बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के 15 -16 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में एक स्थान पर 3 से 4 ग्राम पंचायत की तैयारियों की मीटिंग लेंगे इसके बाद आगामी 2 दिनों में 17-18 नवंबर को चित्तौड़गढ़ शहर में तैयारी बैठक लेंगे जिसमे चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की सभी शहर कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों कार्यकर्त्ता उक्त बैठक में उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में चित्तौड़गढ़ ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के सेकडो की संख्या में जनप्रतिनिधीगण कार्यकर्तागण नगर परिषद के पार्षद व पार्षद प्रत्याशी व मनोनीत पार्षद, व पंचायत समिति मेंबर व पंचायत समिति प्रत्याशी सरपंच व ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के बूथ स्तरीय व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।