Invalid slider ID or alias.

पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है:राणावत।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।

गंगरार। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है, अभिभावक अपने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करें एवं खेलों के द्वारा उच्च स्थान प्राप्त किया जा सकता है। कंपटीशन जिस प्रकार पढ़ाई में उसी प्रकार खेलकूद प्रतियोगिता में भी हैं बस आवश्यकता है मेहनत व लगन की, सफलता कदम चूमेगी। उपखण्ड क्षेत्र में स्थित माई स्कूल मे रविवार को वर्ष 2022 – 23 छात्र छात्रा 14 वर्ष की जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चार दिवसीय 66 वीं जिला स्तरीय हैंड बॉल व सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत ने कहा की राज्य सरकार द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। जिससे दादा पोते ही नहीं सभी वर्ग खेलों में बढ़-चढ़कर आगे आए और नए-नए खेलों से बालक बालिका जुड़ रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार गजराज मीणा ने कहा की सरकार ने सरकारी नौकरी में दो प्रतिशत कोटा खिलाड़ियों के लिए स्वीकृत कर दिया है। वर्तमान में खिलाड़ियों को आर्थिक पैकेज के साथ सम्मान भी मिलता है। पढ़ाई के साथ साथ गेम का भी महत्वपूर्ण स्थान है।
शारीरिक शिक्षक सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में हेड बॉल मे छात्र वर्ग में 16 व छात्रा वर्ग मे 11 और सॉफ्ट बॉल मे छात्र वर्ग 5 व छात्रा वर्ग मे 4 टीमें कुल 36 टीमों के 410 छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।
रविवार को उद्घाटन मैच राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरदा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछोर के मध्य आयोजित हुआ जिसमे बोरदा टीम विजय हुई। वही सॉफ्टबॉल उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाडाना और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा के बीच में हुआ जिसमें जाडाना टीम 5-2 से विजय रही।
स्थानीय विद्यालय के बलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही विद्यालय द्वारा कक्षा 4 के विद्यार्थियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल की निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी साथ ही विद्यालय में पहुंचने हेतु वाहन किराया भी निशुल्क रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक व मुख्य निर्णायक रतन लाल अहीर ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार गजराज मीणा व विशिष्ट अतिथि के रुप में सी आई शिवलाल मीणा, गंगरार सरपंच प्रतिनिधि बाल किशन शर्मा, सुदरी सरपंच प्रतिनिधि देवी लाल अहीर, राजेंद्र खोईवाल, परमेश्वर लाल जाट, कमलेश शर्मा, विष्णु मेनारिया उपस्थित थे।

Don`t copy text!