दौसा/लालसोट-श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट दौसा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला का समापन।
वीरधरा न्यूज़।लालसोट@श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।दिनांक 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला चला जिस का समापन समारोह संपन्न हुआ।
आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोविंद नारायण सैनी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालसोट रहे, जिन्होंने विज्ञान मेले में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों से अपील की है कि वह नए नए नवाचार को विज्ञान में अपनी परिकल्पना को दर्शाए विज्ञान मेले में क्विज प्रतियोगिता विद्यार्थी सेमिनार प्रतियोगिता एवं प्रादर्श प्रतियोगिता आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्य कंडेरा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंडावरी, द्वितीय स्थान प्रतिज्ञा वैष्णव श्री अशोक शर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट ,तृतीय स्थान पर मोहित कुमार बेरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा जमात ने प्राप्त किया विद्यार्थी सेमिनार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निहारिका देव महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छतरी वाली ढाणी दोसा, द्वितीय स्थान अक्षय शर्मा श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट, तृतीय स्थान श्री रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा की नेहा मीणा रही इसी प्रकार सीनियर वर्ग मॉडल प्रतियोगिता में विशेष सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में सोनू मीणा श्री अशोक शर्मा सीनियर माध्यमिक विद्यालय का प्रथम स्थान रहा पयार्वरण अनुकुल सामग्री में प्रथम स्थान श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयकी पलक सैनी रही।