वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। डूंगला स्थित न्यायालय एसीजेएम नें शनिवार 12 नवंबर 2022 को चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति डूंगला के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी आरजेएस की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जानकारी में रीडर श्रवण सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि लोक अदालत में आपसी समझाइश राजीनामा से कुल 248 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही ₹9 लाख 22 हजार 620 रुपए के अवार्ड जारी किया गया। सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के दौरान अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय डूंगला के द्वारा 183 कटे हुए विद्युत कनेक्शन संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 6 लाख के लगभग राजस्व प्राप्त किया।
लोक अदालत आयोजन में तालुका सचिव मोतीलाल मीणा, न्यायालय स्टॉप जितेंद्र रावत एवं बार संघ डूंगला के अधिवक्तागण महेंद्र सिंह चुंडावत, महेश खारोल, कमलेश योगी, आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे।