Invalid slider ID or alias.

अनियमित बिजली सप्लाई से ग्रामीणों में आक्रोश हथियाना जीएसएस पर तालाबंदी कर अधिकारी का घेराव।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। कपासन में अनियमित विद्युत आपूर्ति एवम् बार बार ट्रिपिंग को लेकर क्षेत्र के बिजली विभाग हथियाना जी एस एस पर अनियमित सप्लाई और सप्लाई में बार बार ट्रिपिंग होकर लाइट बंद होने से परेशान ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरुवार सुबह नारियां, कल्याणपुरा, रूदरी आदि के ग्रामीण हथियाना जी एस एस पर पहुंचे । वहा ताले जड़कर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों के साथ हथियाना तरनावो का खेड़ा सहीत कई ग्रामों के ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हुए । ग्रामीणों ने वहा से निकलने वाली फीडर से लोड कम करने एवम् नियमित रूप से सप्लाई देने की बात पर अड़ गए । फीडर इंचार्ज ब्रह्मानंद मीणा को हटाने की मांग अड़े रहे । सूचना पर ए ई एन अमित आदि जी एस एस पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया। तुरंत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची। प्रधान भैरू लाल चौधरी मौके पर पहुंचे। और ग्रामीणों से बात कर समझाइश की। ग्रामीणों कि मांग पर उच्च अधिकारियों से बात कर उनकी मांग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Don`t copy text!