Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़ विधानसभा क्षेत्र में तीन अंबेडकर भवन तथा सम्बल ग्राम विकास योजना के तहत गांव में विकास कार्य हेतु शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्ताव सोपे।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कारागार मंत्री टीकाराम जूली से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य हेतु प्रस्ताव सौंपे।
उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की मांग के मद्देनजर प्रस्ताव में संबल ग्राम विकास योजना के तहत बिलोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो लाख की लागत से शौचालय निर्माण का कार्य कोटडी ग्राम पंचायत अमरपुरा में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए नया खेड़ा ग्राम पंचायत सामरी के लिए 4 लाख के प्रस्ताव सौंपे।
इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन अंबेडकर भवन बनाने हेतु प्रस्ताव सौंपे जिसमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा,सोनगर, बराड़ा ग्राम पंचायत ओछड़ी,में अंबेडकर भवन बनाने हेतु प्रस्ताव में एक हॉल दो कमरे मय फर्नीचर एवं शौचालय एवं स्नानगर तथा भवनों में सोलर सिस्टम सहित स्वीकृत करने हेतु प्रस्ताव दिए, जिसमें लगभग 25 से 30 लाख रुपए की लागत आएगी।
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को प्रस्ताव के संबंध में आश्वासन देते हुए कहा है कि उक्त प्रस्ताव शीघ्र ही स्वीकृत कर लिए जायेगे।

Don`t copy text!