चित्तौड़गढ़/कपासन-ओम प्रकाश रेगर के पक्ष में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को विविध संगठनों के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।नैसल तहसील रूपनगढ़ जिला अजमेर के ओम प्रकाश पुत्र नारायण लाल रेगर को प्रताड़ित करने एवम आत्महत्या कराने को विवश कराने वाले दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर अपराधियों को सजा दिलाने के पक्ष में माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर को जिला कलेक्टर के माध्यम से सैंकड़ों मूलनिवासी कार्यकर्ताओं एवम पधाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा गया। संविधान बचाओ संघर्ष समिति, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स, अखिल भारतीय रैगर महासभा, मेवाड़ रैगर समाज प्रगतिशील सेवा समिति, बाम सैफ के विभिन्न आप सूट संगठन के द्वारा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग एवम् ओम प्रकाश को न्याय दिलाने की मांग की। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के गोपी लाल तेली, मुस्लिम मोर्चा के बाबू लाल रंगरेज, राशिद भाई, राष्ट्रीय किसान मोर्चा मांगी लाल सोलंकी, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के संयोजक बद्री लाल मीणा, बुद्दिस्ट इंटरनेशनल के संयोजक देवी लाल मीणा, पेंशनर समाज के पन्ना लाल गोठवाल, भारत मुक्ति मोर्चा के रामावतार मीणा, राम चन्द्र पलिया, प्यारे लाल रैगर, श्याम कुमार बैरवा, माधव सिंह मीणा, एडवोकेट मुरलीधर घारू, प्रभु लाल, भेरू लाल, एडवोकेट महेंद्र खींची, शिव लाल, कन्हैया लाल, शंकर लाल, बाल चंद, रैगर समाज छात्रावास समिति के सीता राम टोलिया, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अंबा ला सेरसीया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।