वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।
बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र निकटवर्ती किट खेड़ा गांव में महाराणा प्रताप विश्व विद्यालय उदयपुर व चितौड़गढ़ कुषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रतनलाल लाल जी सोलंकी के निर्देशानुसार रामसिंह मीणा ने किट खेड़ा व सबलपुरा गांव में जाकर सभी किसानों जो पशु दुध देने वाले केलिए कैल्शियम का पैकेट वितरण किया गया किसानों को बताया कि पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा रखने व दुध बढ़ाने हेतु खनिज लवण और कैल्शियम के पैकेट वितरित किये, राम सिंह मीणा ने बताया गया है कि विभाग द्वारा किसानों को खनिज लवण व कैल्शियम पैकेट वितरण किया गया मनोहर सिंह मीणा ने बताया गया है कि किसानों को कैल्शियम लेते समय किसानों चेहरे पर उत्सव देखने को मिला यह गांव के दलपत सिंह मीणा रामेश्वर सिंह मीणा देवीसिंह भुरसिह कालुसिंह शंकर सिंह मीणा इधर पंचायत समिति सदस्य प्रति निधि मुकेश सिंह मीणा ने चित्तौड़गढ़ जिले कृषि विज्ञान केंद्र के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया यह जानकारी मनोहर सिंह मीणा ने दी।