चिरंजीवी योजना में चित्तौड़गढ़ ने लहराया परचम, राज्य में दूसरा स्थान, 3.50 लाख से अधिक परिवार पंजीकृत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चिकित्सा क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश वासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ जिले ने योजना के क्रियान्वयन में हाल ही जारी रैंकिंग में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
2 माह में तीन हजार से ज्यादा परिवार जुड़े
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा कार्मिकों, आशा सहयोगिनी एवम् एएनएम द्वारा घर-घर जाकर वंचित परिवारों को योजना के संबंध में समस्त जानकारी दी गई। इसके फलस्वरूप गत दो माह में तीन हजार से अधिक परिवारों के द्वारा योजना में अपना पंजीकरण करवाया गया।योजना के तहत 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।
किस श्रेणी में कितने परिवार
जिला समन्वयक डॉ. मुनेश कुमार बैरवा ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 67 हजार 270 जनाधार कार्ड वाले परिवार हैं। इनमें 3 लाख 50 हजार 671 परिवार जिसमें एनएफएसए व एसईसीसी 2.51 लाख से अधिक परिवार, लघु एवं सीमांत कृषक 63754, कोविड अनुग्रहित 14871, संविदा कर्मी 1179 एवं 850 रूपये प्रीमियम देकर पंजीकृत 13 हजार 529 परिवार शामिल हैं।
जिले में 31 अस्पताल अधिकृत
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 31 अस्पताल योजना में अधिकृत हैं। 26 राजकीय चिकित्सालय एवं 5 निजी अस्पताल (एमपी बिरला हॉस्पिटल, अक्षर ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल,पर्ल हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़,राजस्थान हॉस्पिटल बस्सी,एसपीएस हॉस्पिटल, कपासन) शामिल हैं। 30 हजार से अधिक परिवार योजना अंतर्गत लाभान्वित हो चुके हैं। योजना में जल्दी से जल्दी अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवा कर अपने परिवारों को सुरक्षित करें।