बड़ीसादड़ी-पुष्करणा समाज के खेलों के रंग में रंग गया बोहेड़ा। पुष्करणा समाज की खेल प्रतियोगिता पहुंची पूरे परवान पर।
वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिह मीणा।
बड़ीसादड़ी। अखिल मेवाड़ – मालवा पुष्करणा समाज की खेल प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के भाग लेने की वजह से पूरा बोहेड़ा गांव खेलों के रंग में रंगता नजर आ रहा है। जहां देखो वहां खिलाड़ी पुष्करणा समाज के खिलाड़ी स्पोर्ट्स किट पहने हुए घूमते नजर आ रहे हैं। कहीं वॉलीबॉल तो कहीं पर क्रिकेट आदि प्रतियोगिताएं संपादित हो रही है।बड़ी संख्या में क्रिकेट की टीमें होने की वजह से प्रतियोगिता के लिए आसपास के गांवों के खेल मैदानों का भी उपयोग किया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि पूरी प्रतियोगिता में स्थानीय पुष्करणा समाज के साथ-साथ बोहेड़ा ग्रामवासी भी कंधे से कंधा मिलाकर बाहर से आए इन खिलाड़ियों का स्वागत एवं सम्मान कर रहे हैं। पुष्करणा समाज के इन खिलाडियों को स्थानीय लोग भी प्रेम से चाय आदि की मनुव्हार कर रहे हैं। बोहेड़ा के लोग पूरी प्रतियोगिता में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। कुछ लोग भोजनशाला निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं, तो कुछ लोग बाहर से आए अतिथियों को अपने आवास पर विश्राम करा रहे हैं। यह सब देख अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप किशोर व्यास व अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के महामंत्री वीरेंद्र किराडू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोहेड़ा वासियों को हृदय से बहुत-बहुत साधुवाद दिया। पुष्करणा समाज के विशेष आग्रह पर बीकानेर से आए समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पूरी प्रतियोगिता में उपस्थिति आयोजकों को संबल प्रदान कर रही हैं। बीकानेर से आए दोनों ही अतिथियों से आयोजक एवं अखिल मेवाड़ मालवा पुष्करणा समाज के सभी बंधु गदगद हैं। वॉलीबॉल के मैच रात 11 बजे तक चल रहे हैं। वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले में हजारों की संख्या में लोग खेल का आनंद ले रहे है।
आयोजन समिति के पुष्करणा बंधु उपप्रधान रामचंद्र जोशी, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश सचिव रमेश चंद्र पुष्करणा, नर्बदा शंकर पुष्करणा, मोहन लाल जोशी, शंकर लाल जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य पन्नालाल शर्मा आदि पुष्करणा समाज के लोग स्वयं पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं। बोहेड़ा पुष्करणा समाज के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता पूरी प्रतियोगिता में दिन-रात अथक मेहनत कर प्रतियोगिता से जुड़ी व्यवस्थाओं में भरपूर मदद कर रहे हैं। इस बड़ी प्रतियोगिता में जहां समाज के कई लोग निर्णायक का कार्य कर रहे हैं। वहीं निर्णायक के रुप में बोहेड़ा के पूर्व उप सरपंच राजकुमार अग्रवाल सहित कई स्थानीय नागरिक भी भरपूर सेवाएं दे रहे है। आयोजन समिति के सदस्य एवं उप प्रधान रामचंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का कल समापन होगा। विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का सम्मान किया जाएगा। समापन समारोह में पुष्करणा समाज के राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारी सहित सांसद सीपी जोशी, विधायक ललित ओस्तवाल, पूर्व विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, प्रधान नंद लाल मेनारिया, सहित कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों सहित प्रतियोगिता से जुड़े सभी लोगों के भोजन व आवास आदि की बेहतर व्यवस्था बोहेड़ा पुष्करणा समाज के ओर से की गई है। प्रतियोगिता के दौरान अरनिया पंथ के चंद्रशेखर व नवानिया के सत्यनारायण व्यास और सुरेश ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।