Invalid slider ID or alias.

हाईवे पर बल्कर चालक से लुट की वारदात करने वाला शेष आरोपी गिरफ्तार, लुट का माल चांदी का कड़ा व मोबाईल बरामद।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हाईवे पर बल्कर चालक से लुट की वारदात करने वाला शेष आरोपी को गिरफ्तार कर लुट का माल चांदी का कड़ा व मोबाईल बरामद कर लिए है। मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बल्कर चालक से लुटा गया सारा माल बरामद कर लिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 29 सितम्बर को रूपतलाई थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा निवासी प्यारचन्द गुर्जर पुत्र सवाईराम गुर्जर के साथ चार व्यक्तियों ने बल्कर सफाई के दौरान मारपीट कर लूट की थी। जिस पर मामले में जांच अधिकारी एएसआई सूरज कुमार द्वारा पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। प्रकरण में शेष आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कानि. अमित व रतन की टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड निम्बाहेड़ा पर पहुच हाउसिंग बोर्ड निम्बाहेडा निवासी 18 वर्षीय गोलु उर्फ गौरव पुत्र गणेश कैथवास को डिटेन कर मामले की घटना के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी गौरव से प्रकरण में लुटा गया माल चांदी का कड़ा व मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

Don`t copy text!