चितौड़गढ़ / रावतभाटा- भाजपा किसान नेता कमलेन्दर सिंह हाडा़ ने पाच सूत्री मागों को लेकर एसडीएम बेगू को सीएम के नाम सौपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़। भैसरोडगढ @ श्री पवन मेहर।
चित्तौड़गढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच व भाजपा ने बेगूँ विधानसभा क्षेत्र के किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी बेगूँ को किसानों को खाद एवं बिजली की समय पर आपूर्ति और अन्य समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया। हाड़ा ने कहा की अन्नदाता की सुध ली जाय, जो सबका पेट भरता हे,उसके बाद भी उसी को संकट न समय पर खाद मिल रहा हे ना बिजली,कई किसानो को किसान सम्मान निधि का पैसा भी प्रशासनिक व्यवस्था के कारण नही मिल पा रहा है, बरसात के कारण क्षेत्र में टूटी सड़कों को दुरस्त की जाय,
किसानो के पिलाई का समय है 8 घण्टे बिजली दी जाय,पहले अतिवृष्टि से फसले नष्ट हो गई,उनका मुआवजा नही मिला, अब पिलाई के लिय बिजली, व्यवस्था नही सुधरी तो आंदोलन करेंगे। हाडा द्वारा किसानों को यूरिया एवं डीएपी की कमी को खत्म कर शीघ्र उपलब्ध करवाने और कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की मांग की गई।
इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश महामंत्री कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, किसान मंच जिला अध्यक्ष घीसा लाल धाकड़ उमर का खाल, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल ओझा, नंद लाल धाकड़ रायता, मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल छिपा , जगदीश चंद्र शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मोहन लाल पहाड़िया, किसान मंच बेगूँ नगर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल कुमावत, युवा मंच नन्दवाई मंडल अध्यक्ष भेरू लाल धाकड़ नाल, एससी मंच नन्दवाई अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र बलाई, वैभव पगारिया, संदीप बिल्लू, भगवती प्रसाद राव, अशोक पुरोहित, रामचंद्र सेन धनोरा, शंभूलाल धाकड़ गंगापुर, कालू लाल ओड, दिनेश कासलीवाल, सुजान लोढा, राजकुमार शिल्पकार, कालू श्रोत्रिय, नारायण लाल शर्मा, कमलेश धाकड़, मोहन लाल धाकड़, महावीर वैष्णव, रोहित शर्मा, गोपाल शर्मा, देवेश पंचोली, जानकीलाल बलाई, सागर पटवा, दौलतराम धाकड़, लालु राम धाकड़, प्रभु लाल शर्मा, रतन लाल जोगी भालका, खेमराज धाकड़, बाबू लाल नायक, मनोज मेहरा आदि मौजूद रहे।