वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गंगरार के पूर्व प्रधान देवी लाल जाट पर फायरिंग करने के मामले में गंगरार थाना पुलिस ने आरोपियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 16 सितंबर को गंगरार के पूर्व प्रधान देवी लाल जाट पर फायरिंग करने के मामले में गंगरार पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी दौलाजी का खेड़ा थाना गंगरार निवासी भेरूलाल पुत्र हेमराज गुर्जर व डेट थाना गंगरार निवासी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह राजपूत को 26 सितंबर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने उनके द्वारा की गई फायरिंग में प्रयुक्त अवैध पिस्टल डोराई थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ़ निवासी 25 वर्षीय शंकरलाल पुत्र रामलाल चमार से खरीदना बताया था। जिस पर उक्त आरोपी शंकरलाल की काफी तलाश की गई। किंतु आरोपी शंकरलाल अपने निवास पर नहीं मिला। थाना गंगरार से एक पुलिस टीम बना विशेष प्रयास कर आरोपी शंकरलाल चमार को गिरफ्तार किया गया। जिसे जांच के बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।