वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आज अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने ग्राम पंचायत पाल पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ का 3 करोड़ 40 लाख की लागत से बने 33/11 केवी ग्रिड का लोकार्पण तथा 11 अन्य विकास कार्यों सहित लगभग 5 करोड़ का लोकार्पण किया।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाल पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ का आज राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 33/11 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन पाल का उद्घाटन हुआ। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख सरपंच बस्सी जनक सिंह ने की, अन्य विशिष्ट अतिथि में पूर्व जिप सदस्य मोहन सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य रतनलाल गुर्जर ,ब्लॉक महामंत्री देवीलाल जाट, अध्यक्ष सहकारी समिति शैतान सिंह रहे स्थानीय जनप्रतिनिधीयो ने सभी अतिथियों का माला साफा उपरना पहनाकर मुख्य अतिथि को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ने सम्बोधन में कहा है पाल ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण होने से आपको आस पास के गांव बस्सी शादी से विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता नहीं रहेगी तथा आपका स्वयं का ग्रिड सब स्टेशन होने से सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति रहेगी उन्होंने कहा है की बस्सी क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि महाविद्यालय, कन्या महाविधालय, लगभग राज्य सरकार की और से 1000 करोड़ के विकास कार्य करवाये है।
अधिशाषी अभियन्ता जसवंत चौधरी, कनिष्ठ अभियंता मनीष सेन ने बताया कि इस ग्रिड सब स्टेशन से आस पास के 7 गांवो को फायदा होगा तथा जो समस्या विद्युत बस्सी फीडर से आने पर तार टूटने की आती थी दूर होगी उन्होंने कहा है की अभी वर्तमान में 100 यूनिट बिजली फ्री आने से वर्तमान में घरेलू विद्युत कनेक्शन के 2 महीने के 62 लाख रुपए अभी तक कुल 3 करोड़ रुपए, कृषि कनेक्शन के 2 महीने में 41 लाख रुपए कुल कृषि कनेक्शन के 2 करोड़ 50 लाख रुपए माफ हुए है।
पाल सरपंच श्यामलाल ढोली ने बताया है की 3 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन और ग्राम पंचायत पाल में पंचायत मद से कराए गए कार्य सीसी रोड निर्माण और पुलिया निर्माण में कुल 65 लाख रुपए व्यय हुए जिनका सभी अतिथियों द्वारा दिनांक 30 अक्टुबर रविवार को लोकार्पण किया गया मौके पर रतनलाल जाट, देवीलाल जाट, भग्गूलाल गुर्जर,प्रीतम जाट समस्त वार्ड पंच स्थानीय जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, पंचायत राज के आजाद पालीवाल, जितेंद्र रैगर,दिनेश सोनी,रघुनाथ जाट, विक्रम जाट,सौरभ कोठारी,राजीव गांधी बिग्रेड जिलाध्यक्ष रतनलाल जाट, राजू गट्टानी,दीपक जाट, उदयलाल गुर्जर,नारू लाल गुर्जर,पिंटू जाट,मांगू कहार,भेरू कहार,रतन कहार, गोपाल प्रजापत, नगदु लाल गुर्जर, शंभूलालजाट, भेरुलाल, श्यामलाल, छोगालाल,राजू गट्टानी, देवकिशन जाट,कालूलाल जाट,सुरेश सिंह पाल सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।