वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत
जहा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय की सबसे महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा ने 21 में से 14 सीटे जीतकर पहले ही कब्जा कर लिया था लेकिन गुरुवार को जब प्रधान बनाने की बारी आई तो असमंजस की स्थिति पैदा हो गई क्योकि कबसे ही प्रधान के लिए दो नाम चल रहे थे कि लाड कुंवर ओर देवेंद्र कुंवर में से प्रधान बनना तय माना जा रहा था ऐसे में स्थिति स्पष्ठ नही होने से बड़े नेताओं ने बेठक उम्मीदवारों की उपस्थिति में पर्ची डाली जिसमे देवेंद्र कंवर का नाम आया इसके बाद प्रधान बनने की स्थिति स्पष्ठ हुई और देवेंद्र कुंवर ने नामांकर भरा, वही कोंग्रेस से किसी ने नामांकर प्रस्तुत नही किया जिसपर चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की कमान देवेंद्र कंवर के हाथ मे आई।
बता दे कि देवेंद्र कंवर रणजीत सिंह भाटी की पत्नी है जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ साथ धनेत से सरपंच भी है।
दूसरी ओर बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह खरडीबावड़ी की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही थी और उनकी माता लाड कंवर का प्रधान बनना भी तय था लेकिन रणजीत सिंह भी अपनी दावेदारी पर अड़ गए जिसके बाद आलाकमान ने पर्ची निकालना ही उचित समझा जिसमे दोनों ने सहमति जताई थी।
जिसके बाद आखिरकार रणजीतसिंह की पत्नी देवेंद्र कुंवर की प्रधान के रूप में ताजपोशी हुई।
Invalid slider ID or alias.