मंगलवाड़ शाखा के केंद्र मैनेजर से लूट की वारदात में गिरफ्तार अभियुक्तों से कई वारदातों का खुलासा, पुलिस अभिरक्षा के दौरान कबूली वारदातें।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड़ के केंद्र मैनेजर से लूट की वारदात करने वाले गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस अभिरक्षा के दौरान पूछताछ करने पर अन्य कई वारदातों का खुलासा सामने आया है। पुलिस अभिरक्षा पर लिए आरोपियों ने उनके द्वारा 6 लूट की वारदातें व चार मंदिरों में चोरियां करना स्वीकार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 12 अक्टूबर को क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड़ के केन्द्र मैनेजर से लूट की वारदात करने पर मंगलवाड़ थाना पुलिस ने लूट में शामिल चार आरोपियों को 22 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था। अनुसंधान के दौरान चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनसे केंद्र मैनेजर से लूटी गई राशि, सामग्री, टेबलेट, दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने पूर्व में 6 लूट की वारदातें और चार मंदिरों में चोरिया करने की वारदातें करना स्वीकार किया है।
आरोपियों द्वारा पूर्व में की गई लूट की वारदातें
1. डूंगला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जाते हुए समूह लोन वाले व्यक्ति को रोक करीब 60-70 हजार रुपये लूट की वारदात करना।
2. निकुंभ थाना क्षेत्र में भैंस चराती हुई महिला के साथ सोने की रकमें, मांदलिया व कान के टॉप्स छीनकर की वारदात करना।
3. मंगलवार थाना क्षेत्र में 1 वर्ष पूर्व समूह लोन वाले व्यक्ति के साथ 1 लाख 60 हजार रुपये का बैग छीन कर लूट की वारदात करना।
4. निकुंभ थाना क्षेत्र में 7-8 माह पूर्व टेंपो चालक को रुकवा कर उससे दो पानी की प्लास्टिक की टंकी जबरदस्ती उतरवाकर लूट की वारदात करना।
5. मंडफिया थाना क्षेत्र में 2 माह पूर्व पैदल यात्री को रुकवा कर 7 हजार रुपये छीनने की वारदात करना।
6. मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में समूह लोन वाले व्यक्ति का बैग छीनकर 43000 रुपए लूट की वारदात करना।
आरोपियों द्वारा पूर्व में की गई चोरी की वारदातें
1. पीतलवड़ी मंदिर में दानपात्र तोड़ कर साढ़े तीन हजार रूपये चुराना।
2. पिराना गांव के मंदिर में गेट तोड़कर चोरी का प्रयास करना।
3. आकोलागढ़ गांव में सांवलिया जी मंदिर से गल्ला तोड़कर 8 हजार रुपये चुराना।
4. निकुम चौराहा मंदिर से गला तोड़कर 22 हजार रुपये चुराना।
आरोपियों द्वारा तरीका वारदात
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी मैं आया कि इस ग्रुप के सदस्य वारदात करने से पूर्व वारदात स्थल और फाइनेंस के काम में जुड़ा हुआ आदमी जो गांव से नगद राशि लाने ले जाने का काम करता है उसकी रेकी करके प्लान बनाकर लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देते हैं। इसमें कुछ लोग रेकी करने का काम करते हैं व कुछ लोग लूट करने का काम करते हैं। घटना के बाद सभी लूट के रुपयों को कार्य के हिसाब से बांट लेते हैं।
गिरफ्तार आरोपी
सादलखेड़ा थाना निकुंभ निवासी 21 वर्षीय शकील खान पुत्र खलील खान पठान, 19 वर्षीय शोएब खान पुत्र मुराद खान पठान, 27 वर्षीय साजिद खान पुत्र पप्पू खान पठान, 19 वर्षीय शौकत खान पुत्र अहमद नूर खान।
पुलिस टीम के सदस्य
थानाधिकारी मंगलवाड़ चंद्रशेखर किलानिया, एएसआई संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल बिंदु सिंह, ललित कुमार, कॉन्स्टेबल भरत, संजय, थान सिंह, सरजीत, मनोज, कर्नल सिंह, प्रेमाराम, दिलीप सिंह व जगदीश थाना मंगलवाड़।