Invalid slider ID or alias.

भदेसर-जमकर हुई आतिशबाजी, लगभग 3 घंटे तक युवाओं ने फेंके एक दूसरे पर पटाखे।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।


भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर वर्षों से चली आ रही पटाखे फेंकने की परंपरा इस बार लगभग 3 घंटे तक चली एवं युवाओं की टोली ने इस परंपरा का जमकर आनंद लिया।
जानकारी के अनुसार भदेसर मुख्यालय पर दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के दिन युवाओं की टोली मुख्य बाजार में संध्याकालीन पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात एकत्रित होती है तत्पश्चात अलग-अलग टुकड़ों में बिखर कर आतिशबाजी करते हैं यह आतिशबाजी जमीन अथवा आसमान में ना होकर एक दूसरे पर फेंकते हुए करते हैं आतिशबाजी की परंपरा में कभी-कभी कुछ युवा घायल हो जाते हैं परंतु वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को लोग आनंद के साथ बिना किसी वाद विवाद के मजे के साथ निर्वाह करते हैं इस वर्ष ग्रहण होने के कारण दीपावली के 1 दिन पश्चात बुधवार को गोवर्धन पूजा की गई गोवर्धन पूजा के पश्चात लगभग 500 युवाओं की टोली तहसील प्रांगण चौक एवं सदर बाजार में एकत्रित हो गई तत्पश्चात रात्रि में लगभग 9:00 बजे पश्चात आतिशबाजी का यह दौर प्रारंभ हुआ इसमें युवाओं के द्वारा सभी प्रकार की आतिशबाजी की गई जिनमें सुतली बम रस्सी बम गंगा जमुना के साथ-साथ 12 सीटर 24 सीटर आदि का उपयोग किया गया आतिशबाजी के दौरान भदेसर पुलिस भी मौके पर पहुंची परंतु युवाओं के आग्रह पर पुलिस लौट गई तथा उन्होंने हिदायत दी कि किसी प्रकार की लड़ाई झगड़ा अथवा माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें पुलिस के जाने के पश्चात युवा फिर आतिशबाजी करने में जुट गए रात्रि के लगभग 12:00 बजे पश्चात युवा अपने-अपने घर लौटे तथा एक दूसरे को अगले वर्ष पुनः मिलने की आश्वासन दिया एवं बधाई दी।

Don`t copy text!