Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़/पारसोली-पुलिया धंसने से ट्रॉली पलटी, 20 क्विंटल मक्का तालाब के अंदर गिरा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ स्नेहा व्यास।

पारसोली।कस्बे के समीप बुझड़ा तालाब पुलिया के नीचे धंस जाने के कारण ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से किसान की 20 क्विंटल मक्का पानी में डूबी तथा अन्य मक्का के कट्टे पानी में भीगने से खराब हो गए।
किसान नरपत सिंह चौहान निवासी पारसोली मंगलवार रात्रि को खेत से मक्का की फसल को कट्टे में भरकर ट्रॉली में भरकर पारसोली ले जा रहे थे। बुझड़ा तालाब की पुलिया से गुजरते वक्त पुलिया धंस गई। बुझड़ा तालाब में पानी भरा हुआ था। जिसके कारण 20 क्विंटल मक्का की फसल पानी में डूब गई व कुछ मक्का के कट्टों को बाहर निकाल पाए । ट्रेक्टर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 5 वर्ष पूर्व खेरपुरा ग्राम पंचायत ने इस पुलिया का निर्माण करवाया था। किसान नरपत सिंह ने बुझड़ा तालाब में डूबे मक्का के कट्टो में से कुछ मक्का के कट्टों को बाहर निकालकर अन्य वाहन मंगवाकर पारसोली भिजवाया गया व जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर की ट्रॉली को बुझड़ा तालाब से बाहर निकाला गया।

Don`t copy text!