वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री पवन मेहर।
भैसरोडगढ।भैसरोडगढ में आज गौमाता के गोबर से गोवर्धन जी की महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की गई व सुख शांति की कामना की गई, गौवधन जी को गौमाता के गोबर से बनाकर फल अन्न मिठाई का भोग लगाया गया, यह पर्व दिपावली के एक दिन बाद मनाया जाता है लेकिन इस बार दिपावली के 1 दिन बाद सूर्यग्रहण होने की वजह से गोवर्धन पूजा दिपावली के 2 दिन बाद की गई व गोवर्धन जी को दिपावली के 11 दिन बाद पूजा अर्चना कर रास्ते लगाया जाता है, उसके बाद से ही शादियां जैसे शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं।
Invalid slider ID or alias.