वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के राशमी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से एक देशी कट्टा जब्त किया। दोनो आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थाना क्षेत्र में संध्याकालिन गश्त व लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थानाधिकारी राशमी प्रेम सिह के नेतृत्व मे थाना के जाब्ता के साथ गन्दरफ सराय के पास पहुचे। जहां मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति बैठे नजर आये जो पुलिस वाहन को देख कर भागने लगे। जिन्हें संदिग्ध होने पर पकड़ा गया व पूछने पर संतोषजनक जवाब नही देने पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल चालक रहमान खान के पास बिना लाइसेंस एक आग्नेयास्त्र देशी कट्टा पाया गया। उक्त देशी कट्टे को जब्त कर आरोपी तामलियार थाना रामसर जिला बाडमेर हाल निवासी गन्दरफ थाना राशमी निवासी 23 वर्षीय रहमान खान पुत्र हसन खान व गन्दरफ थाना राशमी निवासी 29 वर्षीय प्रकाश पुत्र मांगीलाल नायक को मौके से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल जप्त की गई।
थाना राशमी पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से अनुसधान जारी है।