सामर्थ्य फाउंडेशन में नेतावल गढ़ पांचली गांव में बच्चो के संग मनाई दीवाली, दीपक, पटाखे व मिठाईयां बांटी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सामर्थ्य फाउंडेशन परिवार द्वारा पूर्व में बैठक में तय किया गया की दीपोत्सव के असवर पर शहर के नजदीक गांव में जाकर उन बच्चों के साथ दीपावली मनाने का कार्य किया जाए जो बच्चे आज भी समाज के मुख्यधारा से नहीं जुड़े हुए हैं व आज भी उनके घर के बाहर दिए नहीं जलते है।
इसी क्रम में आज कोटा रोड पर नेतावल गढ़ पांचली गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के गोवर्धन सिंह भाटी ने बताया कि गांव के मध्य में उन निर्धन बच्चों को एकत्रित किया गया जो समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़े हुए हैं वहीं से उन सभी बच्चों के साथ संस्था के सभी सदस्य द्वारा दीपावली का कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही उन सबको तिलक लगाकर व साथ में आतिशबाजी करते हुए प्रत्येक बच्चे को दीपक, मिठाई व कुछ फटाके का एक एक किट प्रत्येक बच्चे को वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चो की खुशी संस्था के सदस्यों को भावनात्मक तरीके उनके साथ जोड़ रही थी।
संस्था सभी से आग्रह किया कि अपने आस पास ऐसा कोई घर दीपावली जैसे त्योहार से वंचित न रह जाए।
कार्यक्रम के समापन मे सभी ने भारत माता व जय श्री राम के उदगोश लगाए।
कार्यक्रम में आलोक सिंह राठौड़ श्रद्धा वैष्णव, रवि वीराणी, जसमीत सिंह दुआ, पुष्कर धाकड़, अखिलेश माली, पंकज शर्मा, आशीष विरानी, मनीष गोस्वामी आदि मौजूद थे।