Invalid slider ID or alias.

गंगरार-आठ बीघा मक्के की फसल जल कर खाक,करीब डेढ़ लाख से भी अधिक नुकसान।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।

गंगरार। उपखण्ड क्षेत्र के साडास ग्राम पंचायत के लिरडी खेड़ा ग्राम मे एक किसान के खेत पर अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग जाने से खेत करीब आठ बीघा मक्के की फसल आग में जलकर खाक हो गई। साडास ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि साडास ग्राम पंचायत के लिरडी खेड़ा ग्राम मे कालूनाथ पुत्र जीतू नाथ के खेत पर मक्का की फसल इकट्ठा कर रखी थी। जहां एक ओर ग्रामीण लोग दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया रहे थे एवं एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे। वही रात्रि के करीब 10 बजे ग्रामीण लोगों को खेतों की तरफ आग की उठती होगी लपटे दिखाई दी। ग्रामीण लोग उस और दौड़ पड़े।
बालू नाथ, किशन नाथ, रतन नाथ, कालूनाथ, बहादुर सिंह, नारायण लाल जाट सहित बड़ी तादात ग्रामवासीयों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। जो हाथ लगा उसी से आग बुझाने की कोशिश की गई। तत्काल इस घटना की जानकारी साडास विद्युत विभाग को दी गई। ओर थ्री फेस लाईट चालू करवा गई। पानी के टैंकर भरवा कर आग बुझाने का अथक प्रयास किया गया। उसके बावजूद भी आग काबू नहीं पाया जा सका। ओर भीषण आग में आठ बीघा मक्के की फसल जलकर खाक हो गई। किसान ने बताया की उन्हें इस आग हादसे से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Don`t copy text!