Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बोंली-लाखनपुर घाटी में पैंथरों की आवाजाही से राहगीरों में भय का माहौल।

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोंली। अरावली पर्वत श्रंखला में लाखनपुर घाटी व महसूर जयगढ़ किले के आसपास पैंथरो की आवाजाही वर्षों से बदस्तूर जारी है। पर्यटन विभाग द्वारा महसूर जयगढ़ किले के पास लेपर्ड पार्क बनाने की योजना प्रस्तावित है और इसके लिए राज्य सरकार को बजट स्वीकृति के लिए भेजा गया है। दीपावली सोमवार को करीब सांय 9:30 बजे ही बौंली से लाखनपुर जाने वाली लाखनपुर घाटी मे अरावली पर्वत श्रृंखला के ऊपर ग्रामीणों को पैंथरो की आवाजाही देखने को मिली। ग्रामीण सूरजमल वैष्णव ने बताया कि हालांकि पैंथरोके के मूवमेंट से अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन इनके पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह बौंली उपखंड मुख्यालय के नीचे पानी पीने या फिर लाखनपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय के बाहर वहां पानी पीने के लिए अक्सर आते जाते रहते हैं जिससे राहगीरों को एवं बाइक पर चलने वालों लोगो मे भय का माहौल बना रहता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पैंथरो का यहां अत्यधिक मूवमेंट रहने के कारण इनके पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे वन्य प्राणी को किसी प्रकार का खतरा न हो एवं ग्रामीणों को भी अपने मवेशियों के लिए भविष्य सुरक्षित रखने में सहायता मिल सके।

Don`t copy text!