जिला विशेष टीम, थाना गंगरार व चन्देरिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध बजरी परिवहन करते 7 वाहन जब्त, चालक शांति भंग में गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ। डीएसटी, थाना गंगरार तथा पुलिस थाना चंदेरिया ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए शनिवार प्रातः 7 वाहनों को जब्त कर चालकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत मय टीम व पुलिस थाना गंगरार से एएसआई धूडाराम मय जाप्ते के गंगरार थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर जोजरों का खेड़ा देवनारायण मंदिर के पास पहुंचें। जहां पर बजरी माफिया अपने वाहनों को बीच रोड पर खड़ा कर जाम लगा कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्तियों को समझाने का काफी प्रयास किया, किंतु वह आपस में मरने मारने पर उतारू हो गये। जिस पर पुलिस ने श्रेष्ठा थाना गंगरार निवासी देवीलाल पुत्र दयाराम भील, दादिया थाना गंगरार निवासी महेंद्र सिंह पुत्र नारायण लाल कुमावत, मोचड़ियों का खेड़ा थाना मांडल निवासी बाबूलाल पुत्र भेरुलाल रेबारी, बडलिया खेड़ा थाना काछोला निवासी प्यारे लाल पुत्र चांदना गुर्जर, पारोली थाना चंदेरिया निवासी पप्पू पुत्र पोकर गुर्जर, सारड़ा थाना पारसोली निवासी बंसी लाल पुत्र जगदीश लौहार व दादिया थाना गंगरार निवासी लक्ष्मण नाथ पुत्र भेरुलाल नाथ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध रूप से बजरी परिवहन करते 5 वाहनों को जब्त कर लिया।
इसी प्रकार जिला विशेष टीम व पुलिस थाना चंदेरिया से फतेह सिंह हेड कानि ने पुलिस थाना चंदेरिया के रोलाहेड़ा पुलिया पर हाईवे पर अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुए 2 डंपरों को जब्त कर एक चालक को डिटेन किया है।
पुलिस ने उक्त वाहनों को पुलिस थाना गंगरार और चंदेरिया पर खड़े करवाये है तथा आगे की कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने खनिज विभाग के अधिकारी जमना शंकर गुर्जर को सूचना दी है। पुलिस थाना चंदेरिया, गंगरार व खनिज विभाग के द्वारा अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।