दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर मारपीट की पेट्रोल छिड़का, आरोपियों को कड़ी सजा मिले- प्रदेशाध्यक्ष सालवी चित्तौड़गढ़
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र के शिवपुर गांव में एक दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर उसके साथ मारपीट करने सहित पेट्रोल छिड़कने की घटना पर अखिल भारतीय सालवी समाज महासभा रजि. इंडिया के संस्थापक संरक्षक एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र दयाल सालवी चित्तौड़गढ़ ने बताया कि घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर तुरन्त संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश चन्द्र पिता नाथूलाल सालवी निवासी भीम की शादी मोहनलाल सालवी निवासी शिवपुर करेड़ा की पुत्री कृष्णा के साथ तय हुई 9 दिसम्बर को दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर बिन्दोली निकालते समय गांव के ही कुछ लोगो द्वारा बिन्दोली रोक दूल्हे व बरातियों पर पेट्रोल छिड़कने लग गए जिसे रोकने पर गाली गलौज की ओर जाती सूचक गालियां दी और घोड़ी से उतारकर मारपीट की।
जिस पर नामजद लोगो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों को कठोर सजा दिलाई जावे।