हत्या के मामले में 08 साल सें फरार ईनामी स्थाई वारंटी को पुलिस द्वारा मजदूर बन रैकी कर घासा उदयपुर से किया गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने हत्या के मामले में पिछले 8 सालों से फरार न्यायालय द्वारा स्थाई वारन्टी भट्टों का बामनिया थाना कपासन निवासी संतोष पुत्र चुन्ना कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर जिला एसपी द्वारा तीन हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। कपासन पुलिस ने पत्थर तोडने के मजदूर बन रैकी कर घासा उदयपुर से किया गिरफ्तार। आरोपी राजसमंद के रेलमगरा थाने के एक गांव में एक वृद्ध की हत्या कर सोने के आभूषण लूट कर ले गए थे।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 05 जनवरी 2012 को रात्री में ग्राम पिपली डोडियाना थाना रेलमगरा जिला राजसमंद में रात्री के दौरान घर पर सो रहे एक वृद्व व्यक्ति के साथ मारपीट कर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा सोने के आभुषण रामनमी व मुरकिया लुट ले गये घटना के दौरान आरोपियों द्वारा मारपीट करने सें वृद्व व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिस पर थाना रेलमगरा जिला राजसमंद द्वारा हत्या व लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर संतोष कालबेलिया सहित तीन अभियुकतो को गिरफतार कर जैसी करवाया गया।
उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा 10 नवम्बर 2014 को आरोपी संतोष कालबेलिया की जमानत स्वीकार की गई। मगर आरोपी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशो की पालना नही करने पर अभियुक्त संतोष कालबेलिया की 07 दिसम्बर 2020 को जमानत खारीज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश प्रदान कर स्थायी वारन्ट जारी किया गया।
उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आरोपी संतोष कालबेलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के आदेश पर मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चैधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी गजेन्द्रं सिंह पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई विक्रमसिंह, हैडकानि तेजमल, कानि सुनिल, सोनाराम, दिनेश, सुरेश, कैलाश, लक्ष्मण व रतनलाल की टीम का गठन कर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कपासन एसएचओ मय टीम द्वारा पिछले एक वर्ष सें अभियुक्त के निवास, थाना क्षेत्र, आसपास के संभावित ठिकानो सहित आसूचना के आधार पर जिला डूंगरपुर व उदयपुर में दबिश देकर गिरफतारी के प्रयास किये गये।
आरोपी के पलाना खुर्द थाना घासा जिला उदयपुर में पत्थर की खदानों में काम करने की सूचना पर पुलिस टीम को घासा उदयपुर पहुंच मुल्जिम को डिटेन करने के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा आसूचना व तकनिकी साक्ष्यों एवं थाना घासा के बीट कानि व जाप्ता को साथ ले कालबेलिया समाज के डेरों को चारों तरफ सें घेरकर दबिश दी तो एक व्यक्ति वांछित डेरा से भागने लगा तो मौजुद जाप्ता ने घेरा देकर व पिछा कर बमुश्किल पकडा।
आरोपी संतोष कालबेलिया को डिटेन कर थाना कपासन लाये जिसकी उच्च न्यायालय जोधपुर में स्थायी गिरफतारी वारन्ट होने से आरोपी भट्टों का बामनिया थाना कपासन निवासी संतोष पुत्र चुन्ना कालबेलिया को गिरफ्तार किया गया। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार ईनामी आरोपी के खिलाफ, नकबजनी, लूट व हत्या के जिला प्रतापगढ़ में दो प्रकरण, राजसमन्द में पांच प्रकरण व चित्तौड़गढ़ में एक आपराधिक प्रकरण कुल 8 प्रकरण दर्ज है।